डूंगरपुर. प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे है और सरकार से लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. डूंगरपुर जिले में भी पक्षियों की मौत के मामले सामने आए हैं. हालांकि पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू से इंकार कर रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से जिले के जलाशयों और पोल्ट्री फार्म पर निगरानी शुरू कर दी गई है. डूंगरपुर जिले में अब तक किसी भी पक्षी की मौत पर बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पशुपालन विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है.
पशुपालन विभाग की नोडल ऑफिसर डॉ. कल्पना हिरवाड़े ने कहा कि बर्ड फ्लू को लेकर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पूरी तैयारी है. जिले में कहीं भी पक्षियों की मौत की सूचना पर रैपिड रिस्पान्स टीम बनाई गई है, जो वहां जाकर सैंपल कलेक्शन के साथ ही अन्य गतिविधियों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक में वेटनरी चिकित्सकों की टीमों को तैनात रहने के निर्देश दिए गए है. इन टीमों की ओर से अब तक 55 गांवों के तालाबों के साथ ही पोल्ट्री फार्म पर जांच करते हुए मुर्गें-मुर्गियों की बीट, गुदा और स्वाब के सैंपल लिए गए है. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी भी पशु-पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं.