राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: लॉक डाउन उल्लघंन करने पर SDM ने दो बसें की सीज

डूंगरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 2 बसे जब्त कर ली है. साथ ही एक बस से जुर्माना वसूला है.

SDM ने दो बसें की सीज, SDM seized two buses
SDM ने दो बसें की सीज

By

Published : May 25, 2021, 9:27 AM IST

डूंगरपुर. कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बावजूद इसके कई लोग नियमों के उल्लंघन से भी बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोगो के खिलाफ प्रशासन एक्शन में है. सीमलवाड़ा एसडीएम ने लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 2 बसे जब्त कर ली है, तो वहीं एक बस से जुर्माना वसूला है.

SDM ने दो बसें की सीज

जिले के सीमलवाड़ा एसडीएम अनिल जैन कोरोना और लॉकडाउन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन में है. बीती रात सीमलवाड़ा एसडीएम अनिल जैन ने सूरत से डूंगरपूर आ रही दो बसों को झोथरी में जब्त किया है. वहीं सागवाड़ा से सूरत जा रही एक बस के खिलाफ कार्रवाई कर 15 हजार का जुर्माना वसूला है. सीमलवाड़ा एसडीएम अनिल जैन ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से लागू लोकडाउन में सार्वजनिक परिवहन पर रोक है.

पढ़ें-गुरुजी की गंदी हरकत...नशे में धुत होकर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से भी कतराई

इसके बावजूद सुरत से दो बसों ने डूंगरपूर जिले की सीमा में प्रवेश किया. जिस पर झोथरी में उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त किया गया और धम्बोला थाना पुलिस के सुपुर्द किया. वहीं इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक अन्य कार्रवाई सीमलवाड़ा में की. एक बस सागवाडा से सूरत जा रही थी. जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 हजार का जुर्माना वसूला गया. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है. वहीं प्रशासन भी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details