राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: स्कूल के निरीक्षण में रसोइये ने बताई मानदेय की समस्या, एडीएम ने दिए भुगतान के निर्देश - ADM inspected in Dungarpur

एडीएम कृष्णपालसिंह चौहान ने गुरुवार को राउमावि गोकुलपुरा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुक कम हेल्पर ने मानदेय नहीं मिलने की समस्या बताई तो शिक्षकों ने बजट की. इस पर एडीएम ने बजट आते ही भुगतान के निर्देश दिए.

School inspection in Dungarpur,  ADM inspected in Dungarpur
एडीएम ने किया स्कूल का निरीक्षण

By

Published : Feb 25, 2021, 10:04 PM IST

डूंगरपुर. एडीएम कृष्णपालसिंह चौहान ने गुरुवार को राउमावि गोकुलपुरा का निरीक्षण किया. इस दौरान चौहान ने स्कूल में पहुंचकर स्कूल परिसर में स्वच्छता को देखा. साथ ही उन्होंने कक्षा 12वीं के छात्रों को एक घंटे तक अध्यापन करवाया.

उन्होंने भूगोल का अध्ययन करवाते समय स्कूल प्रशासन को ग्लोब से छात्रों को अध्यापन करवाने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने 8वीं कक्षा में पहुंचकर छात्रों से मिड-डे मिल मिलने के बारे में जानकारी भी ली. इस दौरान छात्रों ने भी पोषाहार मिलने के बारे में बताया.

पढ़ें-डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने किया जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और जिला परिषद का औचक निरीक्षण

एडीएम ने कुक कम हेल्पर से भी भुगतान संबंधी बात की. इस पर हेल्पर ने भुगतान बकाया होना बताया. एडीएम ने प्रधानाचार्य रमीला घोघरा से भुगतान बकाया होने के बारे में पूछा तो प्रधानाचार्य ने बजट नहीं होने की समस्या बताई. इस पर एडीएम ने बजट आने पर भुगतान करने का आदेश दिया. साथ ही प्रधानाचार्य को शिक्षकों की ओर से करवाये जा रहे अध्यापन के दौरान कक्षा में बैठकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details