डूंगरपुर.राजस्थान पुलिस भर्ती व पदोन्नति बोर्ड की एडीजी बिनीता ठाकुर डूंगरपुर पुलिस के वार्षिक निरीक्षण के लिए दो दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंची. उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए.
एडीजी बिनीता ठाकुर डूंगरपुर दौरे पर रही... एडीजी बिनीता ठाकुर शनिवार सुबह दो दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पंहुची. यहां डूंगरपुर पुलिस लाइन पहुंचने पर एसपी सुधीर जोशी व एएसपी अशोक मीणा ने एडीजी ठाकुर का स्वागत किया. पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों ने एडीजी बिनीता ठाकुर को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया. इसके बाद एडीजी ठाकुर ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया. एडीजी बिनीता ठाकुर ने पुलिस लाइन में स्थित कैंटीन का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध सामान ओर पुलिसकर्मियों को मिलने वाली दर के बारे में भी जानकारी ली.
पढ़ें:Churu Gang war: एक्शन में पुलिस, हमीरवास थाना SHO लाइन हाजिर, एक आरोपी गिरफ्तार
इस अवसर पर एडीजी ने शास्त्रागार में विभिन्न शस्त्रों के बेटे में जानकारी लेते हुए रिकॉर्ड देखा. वहीं, रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण करते हुए रिकॉर्ड के सही तरीके से संधारणीय करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने अन्य प्रभागों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अपने दो दिवसीय दौरे के तहत एडीजी पुलिस विभाग की बैठक लेते हुए जिले में कानून व्यवस्था व आपराधिक मामलों की समीक्षा करेंगी. रविवार को एसपी ऑफिस, डिप्टी ऑफिस व सदर थाने का वार्षिक निरीक्षण भी करेंगी. बता दें कि उदयपुर आईजी से पदोन्नति के बाद एडीजी बिनीता ठाकुर का यह डूंगरपुर का पहला वार्षिक निरीक्षण है.