डूंगरपुर.जिले में लगातार पैर पसार रही कोविड 19 महामारी से निबटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. वहीं कोरोना से निपटने के जिला कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों बैठक ईडीपी सभागार में आयोजित की गई. बैठक के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन में डयूटी लगने पर डयूटी कैंसिल करवाने और छुट्टियों पर चले जाने जैसी शिकायते सामने आई, जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे कर्मचारियों की जानकारी दी जाए, जिससे समर्पित कर्मचारियों को भ्रमित होने से बचाया जा उसके.
साथ ही कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को पेश आ रही दवाई, पानी और साफ-सफाई जैसी समस्याओ के समाधान के लिए कलेक्टर ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए, जिसमें मरीजों के साथ-साथ संबंधित डयूटी कर्मचारी, डॉक्टर के साथ- साथ कलेक्टर भी शामिल होंगे जिससे एक सप्ताह के भीतर तमाम समस्याओं का निपटारा हो सके और कामकाजी पारदर्शिता भी तय हो.