राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना से निबटने के लिए जिला कलेक्टर सख्त, लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, डूंगरपुर में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसमें उन्होंने लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Corona cases in Dungarpur
डूंगरपुर में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Apr 7, 2021, 3:11 PM IST

डूंगरपुर.जिले में लगातार पैर पसार रही कोविड 19 महामारी से निबटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. वहीं कोरोना से निपटने के जिला कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.

डूंगरपुर में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों बैठक ईडीपी सभागार में आयोजित की गई. बैठक के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन में डयूटी लगने पर डयूटी कैंसिल करवाने और छुट्टियों पर चले जाने जैसी शिकायते सामने आई, जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे कर्मचारियों की जानकारी दी जाए, जिससे समर्पित कर्मचारियों को भ्रमित होने से बचाया जा उसके.

साथ ही कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को पेश आ रही दवाई, पानी और साफ-सफाई जैसी समस्याओ के समाधान के लिए कलेक्टर ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए, जिसमें मरीजों के साथ-साथ संबंधित डयूटी कर्मचारी, डॉक्टर के साथ- साथ कलेक्टर भी शामिल होंगे जिससे एक सप्ताह के भीतर तमाम समस्याओं का निपटारा हो सके और कामकाजी पारदर्शिता भी तय हो.

पढ़ें-डूंगरपुर: खाद्य सामग्री के 4 सैंपल हुए फेल, चिकित्सा विभाग अब करेगा कानूनी कार्रवाई

प्रदेश से बाहर जाने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य होने के कारण उनके लिए अलग से सैंपलिंग केंद्र बनाने के निर्देश दिए. इस पर सीएमएचओ डॉ. राजेश ने पंडित दीनदयाल मैरिज हॉल में कोरोना जांच में लिए अलग से सेंटर शुरू करने की बात कही.

साथ ही बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों और संसाधनों की तत्काल खरीदारी करने और भोजन के टेंडर को लेकर आकलन करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन को पाबंद किया. बैठक में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. श्रीकांत ने कलेक्टर को तमाम निर्देशों की पालना करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details