राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: शादी समारोह में कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई, जुर्माना लगाकर परिवारों को दी हिदायत - शादी समारोह पर कार्रवाई

डूंगरपुर में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर दो शादी समारोह पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान 25-25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

Dungarpur news, Action on wedding ceremony
शादी समारोह में कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई

By

Published : Apr 27, 2021, 8:05 PM IST

डूंगरपुर. जिलेभर में शादी समारोह की धूम मची है. शादी में होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन सख्ती बरत रहा है और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाकर पाबंद करने की कार्रवाई की जा रही है. जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजलि राजोरिया ने डूंगरपुर ब्लॉक के सुंदरपुर और सतिरामपुर ग्राम पंचायत में चल रहे शादी समारोह में पहुंचकर कोविड-19 की पालना के लिए निर्देश दिए और शपथ पत्र दिया. साथ ही गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले 3 परिवार के मालिक पर कोविड-19 की अवहेलना पर चालान बनाए.

सीईओ राजोरिया ने सुंदरपुर में 5 शादी समारोह को देखा, जहां 2 जगह 50 से अधिक लोगो की उपस्थिति में कोविड गाइडलाइन और राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों की अवहेलना पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इस पर एक गृह मालिक ने नकद राशि जमा कराई और एक गृह मालिक ने राशि जमा नहीं कराई. वहीं सतीरामपुर में भी एक शादी समारोह में 50 से अधिक लोग उपस्थित थे, जिस पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

यह भी पढ़ें-महाराणा प्रताप विवाद: कटारिया को मिल रही जान से मारने की धमकी, सुखेर थाना में मामला दर्ज

इस पर गृह मालिक ने चालान पर हस्ताक्षर करने से इनकार किया. वहीं दो लोगों को सार्वजनिक स्थान पर थूकते पाए जाने पर प्रति व्यक्ति 200 रुपये का जुर्माना लगाकर पाबंद किया गया. विवाह समारोह में बिना मास्क के युवती से 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस दौरान सीईओ ने बॉर्डर क्षेत्र मॉडली भी पहुंचे तथा निरीक्षण किया. इस अवसर पर विकास अधिकारी बालकृष्ण कोटेड, सहायक विकास अधिकारी मनोज शर्मा, शान्तिलाल मीणा, शान्तिलाल परमार सहित कार्मिक उपस्थित रहे.

नगर परिषद ने किया वैवाहिक स्थलों का निरीक्षण

जिला प्रशासन एवं टीम नगरपरिषद द्वारा शहर में वैवाहिक स्थलों का निरीक्षण किया गया. इसमें एक स्थान पर 50 से अधिक लोग पाए जाने पर जुर्माना वसूला गया. वहीं अन्य स्थलों पर कोविड गाइडलाइन की पालनार्थ लोग पाए गए. सभी वैवाहिक स्थलों पर मास्क लगाने और सोशल दूरी बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया. वहीं कार्रवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, नगरपरिषद आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित, फायर अधिकारी बाबूलाल चौधरी सहित कोतवाली के जगदीश विश्नोई और टीम परिषद के कार्मिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details