डूंगरपुर. जिलेभर में शादी समारोह की धूम मची है. शादी में होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन सख्ती बरत रहा है और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाकर पाबंद करने की कार्रवाई की जा रही है. जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजलि राजोरिया ने डूंगरपुर ब्लॉक के सुंदरपुर और सतिरामपुर ग्राम पंचायत में चल रहे शादी समारोह में पहुंचकर कोविड-19 की पालना के लिए निर्देश दिए और शपथ पत्र दिया. साथ ही गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले 3 परिवार के मालिक पर कोविड-19 की अवहेलना पर चालान बनाए.
सीईओ राजोरिया ने सुंदरपुर में 5 शादी समारोह को देखा, जहां 2 जगह 50 से अधिक लोगो की उपस्थिति में कोविड गाइडलाइन और राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों की अवहेलना पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इस पर एक गृह मालिक ने नकद राशि जमा कराई और एक गृह मालिक ने राशि जमा नहीं कराई. वहीं सतीरामपुर में भी एक शादी समारोह में 50 से अधिक लोग उपस्थित थे, जिस पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
यह भी पढ़ें-महाराणा प्रताप विवाद: कटारिया को मिल रही जान से मारने की धमकी, सुखेर थाना में मामला दर्ज