डूंगरपुर. कोरोना महामारी के बीच अवैध तरीके से कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई. प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 3 अस्पतालों, 2 मेडिकल स्टोर और 2 ईको मशीनों को सीज कर दिया है. इसके अलावा सरकारी अस्पताल के 4 डॉक्टर भी निजी अस्पतालों में इलाज करते मिले, जिस पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डूंगरपुर शहर में निजी अस्पतालों द्वारा बिना किसी स्वीकृति के कोरोना मरीजों को भर्ती कर इलाज करने की शिकायतें लगातार प्रशासन को मिल रही थी. इस पर एसडीएम राजेश कुमार मीणा और सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा की संयुक्त टीम की ओर से छापेमार कार्रवाई की गई. निरीक्षण के दौरान शहर के अस्पताल रोड पर स्थित दिशा हॉस्पिटल, गुजरात हॉस्पिटल एवं भगवान महावीर हॉस्पिटल में कई तरह की अनियमितताएं मिलीं. इस पर क्लीनिकल एस्टिब्लिश्मेन्ट एक्ट के तहत तीनों अस्पतालों को सीज कर दिया है.
पढ़ें-अनाधिकृत रूप से कोविड-19 मरीजों का इलाज करने वाले 2 निजी अस्पतालों पर कार्रवाई