डूंगरपुर. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के खिलाफ जिला पुलिस एक्टिव मोड में है. इसके तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध सामग्रियां जब्त की जा रही है. इस कड़ी में सोमवार को सागवाड़ा थाना पुलिस ने एक कार से 49 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का सोना बरामद किया है. वहीं पुलिस ने 57 हजार 500 रुपए का कैश भी जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक कार से गुजरात से बांसवाड़ा की ओर सोना लाया जा रहा है. इस पर सीआई हरेंद्र सौदा, हेड कांस्टेबल कमलाशंकर, हरिसिंह, लोकेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, रोहित सिंह, दिलवर सिंह, योगेश, राजेंद्र, साइबर सेल के हेमेंद्र सिंह की टीम ने खडगदा गांव में क्षेत्रपाल मंदिर के सामने नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान जोगपुर मोड़ के पास एक कार आते हुई नजर आई. बांसवाड़ा नंबर की कार में 2 लोग बैठे हुए थे. पुलिस को देखते ही वो कार लेकर भागने लगे. पुलिस ने कार को रुकवाकर कार की तलाशी तो उसमें एक आरोपी के पास से 401.24 ग्राम के दो बिस्किट और दूसरे के पास से 392.240 ग्राम के दो सोने के कुल 4 बिस्किट मिलें, जिन्हें जब्त कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने 57 हजार 500 रुपए का कैश ही जब्त किया है.