डूंगरपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, डूंगरपुर की टीम ने बच्चों के पोषाहार और दूध योजना में रिश्वत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने उदयपुर जिले के झल्लारा ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
एसीबी डूंगरपुर के डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि उदयपुर जिले के झल्लारा ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने सागनोट स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पूंजीलाल मीणा से समग्र शिक्षा अभियान, पोषाहार और दूध योजना की करीब 75 हजार रुपए की रकम के बजट का बिल पास कराने के लिए 20 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी. मामले की शिकायत 17 दिसंबर को एसीबी डूंगरपुर के पास आई और इसके बाद एसीबी ने उसी दिन शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें रिश्वत मांग करने की पुष्टि की गई.