राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर एसीबी की कार्रवाईः मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार - Action of Dungarpur ACB

डूंगरपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को झल्लारा ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी ने रिश्वत की यह राशि पोषाहार और दूध योजना का बिल पास करने की एवज में मांगी थी.

डूंगरपुर एसीबी की कार्रवाई़, Action of Dungarpur ACB
डूंगरपुर एसीबी की कार्रवाई़

By

Published : Dec 23, 2019, 7:40 PM IST

डूंगरपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, डूंगरपुर की टीम ने बच्चों के पोषाहार और दूध योजना में रिश्वत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने उदयपुर जिले के झल्लारा ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

डूंगरपुर एसीबी की कार्रवाई़

एसीबी डूंगरपुर के डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि उदयपुर जिले के झल्लारा ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने सागनोट स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पूंजीलाल मीणा से समग्र शिक्षा अभियान, पोषाहार और दूध योजना की करीब 75 हजार रुपए की रकम के बजट का बिल पास कराने के लिए 20 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी. मामले की शिकायत 17 दिसंबर को एसीबी डूंगरपुर के पास आई और इसके बाद एसीबी ने उसी दिन शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें रिश्वत मांग करने की पुष्टि की गई.

पढे़ं- भीलवाड़ा में ACB ने सहायक अभियंता को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

वहीं, उसके बाद सोमवार को एसीबी ने परिवादी प्रधानाचार्य पूंजीलाल मीणा को रिश्वत की राशि लेकर भेजा और सीबीईओ कुलभूषण शर्मा को रिश्वत के 5 हजार रुपए दिए. तभी एसीबी ने आरोपी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलभूषण शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली. उधर, मौके पर एसीबी की ओर से कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details