राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: राजकार्य में बाधा डालने के मामले में एक साल से फरार आरोपी गिरफ्तार - डूंगरपुर पुलिस की कार्रवाई

डूंगरपुर पुलिस ने मौताणे की मांग को लेकर स्टेट हाईवे जाम करने के आरोप में एक साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

, obstructing Rajkarya, Dungarpur news, accused arrested
राजकार्य में बाधा डालने के मामले में एक साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2021, 3:38 PM IST

डूंगरपुर. जिले के साबला थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मौताणे की मांग को लेकर स्टेट हाईवे जाम करने के आरोप में एक साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जिले में वांछित और लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.

इसी के तहत पुलिस पिछले साल मौताणे की मांग को लेकर हाईवे जाम करने के मामले में आरोपी सोहनलाल पिता रतनलाल बरगोट मीणा निवासी वरवासा माफी की तलाश की जा रही थी. साबला थानाधिकारी मनीष ने बताया कि आरोपी की जगह-जगह तलाश करते हुए उसके ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन पता नहीं चल पा रहा था. इस दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में पता चला, जिस पर पुलिस ने आरोपी सोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला: चांदी की 11 सिल्लियां बरामद, सरगना के खिलाफ 6 मामले दर्ज

थानाधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी सोहनलाल से पूछताछ की जा रही है. वहीं मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि 7 जनवरी 2020 की साबला थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में डंपर की टक्कर से बाइक सवार 2 व्यक्तियों की मौत हो गई थी. इसके बाद आरोपी सोहनलाल सहित अन्य लोगों ने उदयपुर से बांसवाडा जाने वाले स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था और मौताणे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. आरोपियों के खिलाफ हाईवे जाम करते हुए राजकार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया था, जिस पर पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details