डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान से गुजरात में अवैध शराब तस्करी में मामले में मुख्य सरगना पवन चौधरी को उदयपुर केंद्रीय कार्यालय से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर राजस्थान और गुजरात में शराब तस्करी के करीब 10 प्रकरण दर्ज हैं.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने राजस्थान के रास्ते गुजरात में शराब तस्करी के मुख्य आरोपी पवन चौधरी सुरोका फला जिला उदयपुर को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को उदयपुर केंद्रीय कारागृह से गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पवन चौधरी को न्यायालय में पेश किया गया, यहां से उसे 5 दिन तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.