डूंगरपुर. दिवाली के दिन जमीन विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बिछीवाड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि दिवाली के दिन 14 नवंबर को टेंगरवाड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर हत्या की वारदात हुई थी. मामले में मृतक राजू के भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया कि उसका भाई राजू कलासुआ उम्र 28 वर्ष दिवाली के दिन घर पर अकेला था. इस दौरान जमीन विवाद को लेकर भूरा डोडियार ने राजू के घर आकर उसके साथ लट्ठ, पत्थरों और लातों-मुक्कों से मारपीट की. इस वारदात में राजू गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए.