डूंगरपुर. जिले की रामसागड़ा थाना पुलिस ने एक महिला समेत गामड़ी अहाड़ा के कार्यवाहक वीडीओ, सरपंच और उपसरपंच पर हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस उसके दूसरे साथियों की तलाश कर रही है. रामसागड़ा थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को गामड़ी अहाड़ा सरपंच सोहनलाल ननोमा की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया गया था कि वीडीओ मोहनलाल बरंडा और एक महिला बाइक से जा रहे थे. तभी बजेला की ओर से आए बदमाशों ने उनकी बाइक को रोककर महिला से छेड़छाड़ की कोशिश की. वहीं, महिला से छीना झपटी करने लगे.
इस बीच बदमाशों ने महिला और वीडीओ पर लट्ठ से हमला किया. वहीं, विरोध करने पर बदमाशों ने पथराव कर दिया. जवाब में महिला ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों को पत्थर मारकर भगाया. वहीं, इस दौरान बीच बचाव के लिए आए सरपंच सोहनलाल ननोमा और उपसरपंच कृष्णलाल नायक को भी बदमाशों ने पत्थर मारे. इसी मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.