डूंगरपुर.कोतवाली थाने में शुक्रवार को पुलिस कस्टडी में एक आरोपी ने आत्महत्या का प्रयास किया. इससे युवक की तबीयत बिगड़ गई. पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में उसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आरोपी का डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है. आरोपी युवक पर एक महिला को झांसा देकर 3 तोला सोने के जेवर हड़पने का मामला दर्ज है.
एएसपी सुरेश सामरिया ने बताया कि 22 अगस्त 2022 को एक महिला ने कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया था. इसमें बताया था कि आरोपी नरेश नाई (27) ने उसे झांसा देकर 3 तोला सोने के जेवर हड़प लिए हैं. इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी के घर और ठिकाने पर उसकी तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस को आरोपी नरेश की लोकेशन मिली जिस पर गुरुवार रात को उसे पकड़ लिया और थाने लाया गया.