राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती...महिला को झांसा देकर हड़पे थे जेवर - Rajasthan hindi news

डूंगरपुर कोतवाली थाने में आरोपी ने पुलिस कस्टडी ने आत्महत्या का प्रयास किया. हालात गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस कस्टडी में आत्महत्या का प्रयास
पुलिस कस्टडी में आत्महत्या का प्रयास

By

Published : Mar 24, 2023, 3:18 PM IST

डूंगरपुर.कोतवाली थाने में शुक्रवार को पुलिस कस्टडी में एक आरोपी ने आत्महत्या का प्रयास किया. इससे युवक की तबीयत बिगड़ गई. पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में उसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आरोपी का डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है. आरोपी युवक पर एक महिला को झांसा देकर 3 तोला सोने के जेवर हड़पने का मामला दर्ज है.

एएसपी सुरेश सामरिया ने बताया कि 22 अगस्त 2022 को एक महिला ने कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया था. इसमें बताया था कि आरोपी नरेश नाई (27) ने उसे झांसा देकर 3 तोला सोने के जेवर हड़प लिए हैं. इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी के घर और ठिकाने पर उसकी तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस को आरोपी नरेश की लोकेशन मिली जिस पर गुरुवार रात को उसे पकड़ लिया और थाने लाया गया.

पढ़ें.जयपुर में खुली जेल से बंदी फरार, आजीवन कारावास की काट रहा था सजा

वहीं आज शुक्रवार सुबह होते ही आरोपी ने आत्महत्या का प्रय़ास किया. जानकारी होती ही थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन फानन में उसे तुरंत ही डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. महेश पुकार, अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर की टीम ने आईसीयू में भर्ती कर आरोपी का इलाज शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी कुंदन कवरिया, डीएसपी राकेश शर्मा, सदर सीआई मदनलाल समेत कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों से उसके इलाज को लेकर जानकारी ली. आरोपी मरीज की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details