राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Trader Murder case : किराणा व्यापारी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, कर्जे के 15 हजार वापस मांगने से था नाराज - ETV bharat Rajasthan news

व्यापारी की चाकू गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को (Trader Murder case in Dungarpur) गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बार-बार कर्जे के पैसे मांगने पर व्यापारी की हत्या कर दी थी.

Trader Murder case in Dungarpur
डूंगरपुर में व्यापारी की हत्या का मामला

By

Published : Apr 23, 2023, 3:07 PM IST

डूंगरपुर एसपी ने क्या कहा, सुनिए

डूंगरपुर. बरोदा थाना क्षेत्र के गडाझुमजी में किराणा व्यापारी की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कर्जे के 15 हजार रुपए मांगने और बाइक गिरवी रखने से नाराज होकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि 19 अप्रैल को कपिल जैन निवासी सरोदा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि वह गडाझुमजी में किराणा दुकान पर जा रहा था. इसी दौरान एक महिला दौड़ते हुए आई और बताया कि किराणा व्यापारी महेश जैन खून से लथपथ गिरा है. वह तुरंत उसकी दुकान पर गया, जहां महेश अधमरी हालत में पड़ा था. इसके बाद उसे गंभीर हालत में बुचिया अस्पताल लाया गया. यहां से उसे सागवाड़ा अस्पताल लेकर आए, लेकिन तब तक महेश जैन की मौत हो गई थी.

पढ़ें. Man killed wife :चरित्र पर शक के चलते पत्नी की हत्या, घाटा रानी के जंगल से पति गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि महेश के सीने में धारदार हथियार से कई वार किए गए थे, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की. बांसवाड़ा से एफएसएल टीम और उदयपुर डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस को कई सुराग मिले. इस पर पुलिस ने शक के आधार पर भगू (47) पुत्र सुखा कलासुआ निवासी बुचिया छोटा कामजी फला को डिटेन कर पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने हत्या की वारदात कबूल कर ली.

कर्जे के पैसे मांगने पर हत्या :भगू के पिता के समय से व्यापारी महेश से परिवार के अच्छे रिश्ते थे. ऐसे में आरोपी भगू कलासुआ और उसका परिवार जरूरत के समय व्यापारी महेश जैन से पैसे लेने जाता था. वर्ष 2022 में भगू ने 3 पर्सेंट ब्याज पर 15 हजार रुपए कर्ज लिया था. आरोपी भगू के अनुसार व्यापारी महेश जैन बार-बार उससे कर्जे में दिए रुपए मांगने लगा. रुपए नहीं देने पर उसने उसकी बाइक भी गिरवी रख ली और इस्तेमाल करने लगा. इससे भगू नाराज हो गया.

उसने बताया कि 19 अप्रैल को व्यापारी महेश अपनी दुकान पर जा रहा था. इसी समय रास्ते में भगू कलासुआ मिल गया. व्यापारी ने 2 दिन में कर्जे लिए रुपए चुकाने की बात कही. इससे गुस्सा होकर वह व्यापारी के दुकान पर गया. यहां कर्जे के रुपए और गिरवी रखी बाइक को लेकर दोनों में विवाद हुआ और भगू ने व्यापारी महेश जैन पर चाकू से कई वार किए. इसके बाद वह चोरी छिपे खेतों से होकर घर चला गया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details