राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में डेढ़ महीने पहले लापता युवक की हुई थी हत्या, शव बरामद...आरोपी भाई गिरफ्तार - Accused arrested in Dungarpur

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र से डेढ़ माह पहले लापता युवक की हत्या की गई थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को भी बरामद कर लिया है.

murder case in Dungarpur, आरोपी भाई गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2019, 9:32 PM IST

डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के चुंडावाडा गांव से डेढ़ माह पहले लापता युवक की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

डूंगरपुर पुलिस उपाधीक्षक अनिल मीणा ने बताया की 1 अगस्त को चुंडावाड़ा के रहने वाले शंकर रावल के अपहरण का मामला बिछीवाड़ा थाने में दर्ज हुआ था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के बाद मामले में पुलिस को मृतक के छोटे भाई रमेश पर संदेह हुआ, जिस पर पुलिस ने रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो रमेश ने शंकर की हत्या करना कबूल कर लिया.

डूंगरपुर में हत्या के मामले में शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: विवाहिता से दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 साल की सजा...10 हजार जुर्माना

रमेश ने बताया की उसे अपने बड़े भाई शंकर पर जादू-टोना कर उसकी पत्नी को बीमार करने का संदेह था. इसके चलते 31 जुलाई को रमेश का अपने बड़े भाई शंकर से विवाद हुआ था. इस दौरान उसने लाठी मारकर उसकी हत्या कर दी थी. वहीं, हत्या के बाद अपने साले सुनील के साथ मिलकर उसका शव भंवरिया के जंगल में गाड़ दिया था.

आरोपी रमेश की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में गाड़े गए शंकर के शव को बरामद कर लिया है और शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, फरार आरोपी सुनील की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details