राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: लाखों की सिगरेट चोरी के मामले में 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार - डूंगरपुर में 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने लाखों की सिगरेट चोरी के मामले में तीन साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

case of cigarette theft of lakhs in dungarpur
लाखों की सिगरेट चोरी के मामले में 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2021, 8:55 PM IST

डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने लाखों की सिगरेट चोरी के मामले में तीन साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में वांछित और फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस सिगरेट चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी की भी तलाश कर रही थी.

जिसपर बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया की 18 दिसम्बर 2017 को नेशनल हाइवे पर कंटेनर से 325 कार्टून सिगरेट के चोरी हो गए थे. घटना के बाद से मामले में आरोपी रमेश गुर्जर उर्फ जयेश गुर्जर निवासी मोतीपुरा जिला भीलवाड़ा फरार चल रहा था और उसकी तलाश की जा रही थी.

पढ़ें:कोटा: विदेशी महिला ने RPF गश्ती जवान पर लगाया चलती ट्रेन में छेड़छाड़ करने का आरोप, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी. इसी दौरान आरोपी के बारे में कई अहम सुराग मिले. जिस पर पुलिस ने आरोपी रमेश गुर्जर उर्फ जयेश गुर्जर को टोंक जिले से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि चोरी की घटना में लिप्त 10 आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details