राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः युवक पर चाकू से जानलेवा हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी - Deadly attack on a young man

डूंगरपुर जिले में एक युवक पर 28 फरवरी को कुछ बदमाशों ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर चाकुओं से हमला कर दिया था. हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया था. जिले के एसपी ने युवक पर हमला करने वाले रवि कलासुआ और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे चाक़ू भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर में युवक पर हमला, Youth attacked in Dungarpur
युवक पर जानलेवा हमला

By

Published : Mar 1, 2020, 5:21 PM IST

डूंगरपुर. जिले में दो दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी गांव में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक पर चाकू से जानलेवा हमले किया गया था. वहीं अब इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए गांव के ही एक शातिर बदमाश सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर एसपी जय यादव ने बताया की कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी गांव निवासी राजू पटेल बोरी मोड़ पर गन्ने के रस की लॉरी चलाता है. 28 फरवरी की रात को राजू लॉरी बंद कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बोरी मोड़ पर 2 बाइक सवार बदमाशों ने राजू से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. लेकिन जब राजू ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने राजू पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से राजू के गर्दन की सास की नली भी कट गई. जिससे राजू गंभीर रुप से घायल हो गया था. राजू का उदयपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ेंःडूंगरपुर: पिता के बाद बच्चों के सिर से उठा मां का साया, फांसी लगाकर की आत्महत्या

एसपी जय यादव ने बताया की मामले में कोतवाली पुलिस ने बोरी गांव के शातिर बदमाश रवि कलासुआ और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे चाकू भी बरामद कर लिया गया है. इधर पुलिस रवि के अन्य साथियों के बारे में भी पड़ताल कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी है.

एसपी ने बताया कि हमले में मुख्य आरोपी रवि निवासी बोरी के खिलाफ पूर्व में भी कई केस दर्ज हैं, जिनमें दुष्कर्म, डकैती और मारपीट जैसे संगीन अपराध है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details