डूंगरपुर. जिले में दो दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी गांव में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक पर चाकू से जानलेवा हमले किया गया था. वहीं अब इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए गांव के ही एक शातिर बदमाश सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
डूंगरपुर एसपी जय यादव ने बताया की कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी गांव निवासी राजू पटेल बोरी मोड़ पर गन्ने के रस की लॉरी चलाता है. 28 फरवरी की रात को राजू लॉरी बंद कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बोरी मोड़ पर 2 बाइक सवार बदमाशों ने राजू से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. लेकिन जब राजू ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने राजू पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से राजू के गर्दन की सास की नली भी कट गई. जिससे राजू गंभीर रुप से घायल हो गया था. राजू का उदयपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.