डूंगरपुर. जिले में पांच दिन पहले एक होटल मालिक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. ऐसे में मंगलवार को आखिरकार लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और गांव के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसपी से मुलाकात कर जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की.
होटल मालिक पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी फरार आसपुर थाना क्षेत्र के गोल गांव से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने एसपी जय यादव से मुलाकात करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया. लोगों ने कहा कि 23 जनवरी की रात के समय महाराजा होटल का मालिक मनोज मेहता पर भाजपा नेता जोरावर सिंह रायकी के पुत्र जितेंद्र रायकी समेत उसके साथियों ने मिलकर हथियारों के साथ हमला कर दिया.
इस घटना को लेकर आसपुर थाने में केस भी दर्ज करवाया गया, लेकिन पुलिस घटना को लेकर अब तक आरोपियों की गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं पीड़ित मनोज के भाई पंकज मेहता ने बताया कि घटना को लेकर 26 जनवरी को आसपुर कस्बे में बाजार बंद रखकर भी व्यापारी वर्ग ने प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी.
पढ़ेंः युवा आक्रोश रैली: राहुल गांधी की सभा से पहले युवाओं ने दिखाए काले झंडे, बोले- Go Back
उस समय भी पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. इसके बाद भी अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इससे सभी लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. लोगो ने कहा कि आरोपी जितेंद्र सिंह भाजपा नेता का पुत्र है, जिस कारण आए दिन गांव में दबंगई करता है और लोगों से मारपीट करता है. जिस कारण गांव में भय का माहौल है. लोगों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी है.