राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: राह चलते युवक को पिकअप ने मारी टक्कर...अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत - dungarpur

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा क्षेत्र में बुधवार रात एक पिकअप की टक्कर से राह चलते युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से चालक फरार है. पुलिस मामला दर्ज कर चालक की तलाश में जुट गई है.

पिकअप की टक्कर से युवक की मौत

By

Published : May 16, 2019, 3:24 PM IST

Updated : May 16, 2019, 3:30 PM IST

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र इलाके में बुधवार रात को एक तेज रफ्तार पिकअप ने राह चलते युवक को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया. हादसे में पिकअप भी वहीं पलट गई और चालक मौके से फरार हो गया.

पिकअप की टक्कर से युवक की मौत

पुलिस के अनुसार बुधवार रात विक्रमसिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष, जयसिंह राजपूत निवासी झिंझवा और जितेन्द्रसिंह सोलंकी निवासी मेवाड़ा तीनों ही पैदल-पैदल अपने रिश्तेदारी में धामोद गांव जा रहे थे. इसी दौरान धामोद फला कंजड़िया के पास पंहुचते ही बिछीवाड़ा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी.हादसे में विक्रमसिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. सूचना पर बिछीवाड़ा पुलिस भी मौके पर पंहुची. शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. जहां परिजनों ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपी पिकअप चालक की तलाश कर रही है.

Last Updated : May 16, 2019, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details