डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के पिपलादा गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से जीजा और साले दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें घायल जीजा की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, साले का इलाज जारी है. घटना के बाद से परिवार में गमगीन माहौल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटाणा निवासी धनपाल पारगी उम्र 50 मंगलवार शाम को पैदल अपने ससुराल दौलपुरा जा रहा था. उसके साथ उसका साला भी था. पिपलादा गांव के पास पंहुचते ही अज्ञात वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ये पढ़ें-डूंगरपुर: कर्मचारियों ने किया न्यू पेंशन स्कीम का विरोध...आंदोलन की चेतावनी
हादसे में गंभीर घायल धनपाल को प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन उदयपुर ले जाते समय देर शाम को रस्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन धनपाल के शव को लेकर वापस डूंगरपुर अस्पताल पंहुचे और शव को मुर्दाघर में रखवाया. इस हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची. जहां परिजनों ने अज्ञात वाहन को पकड़ने की मांग की. वहीं, पुलिस की ओर से परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल, अज्ञात वाहन के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है.