राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में हादसों का सोमवार, तालाब में डूबने से मासूम की मौत, तो महिला ने की आत्महत्या - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर में सोमवार का दिन हादसों का दिन रहा. जहां एक 7 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. वहीं बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनोंं मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news
डूंगरपुर में दर्दनाक हादसा

By

Published : Apr 6, 2020, 7:19 PM IST

डूंगरपुर. जिले में दो दर्दनाक हादसे सामने आए, जिसमें एक बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. तो वहीं एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

आसेला गांव में बालक की तालाब में डूबने मौत

जिले के सदर थाना क्षेत्र के आसेला गांव में एक बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार आसेला गांव निवासी 7 वर्षीय बालक अपनी बड़ी बहन के साथ तालाब पर नहाने गया था. नहाते समय वाला तालाब में अधिक गहराई में डूब गया. घटना की जानकारी बहन ने अपने परिजनों को दी. जिसपर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक बालक डूब चुका था. इधर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

डूंगरपुर में दर्दनाक हादसा

पढ़ें-देशभर में केरल के बाद कोरोना की जांच में राजस्थान दूसरे नंबर पर

चुंडावाड़ा गांव में महिला ने की आत्महत्या

वहीं जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के चुंडावाड़ा गांव में एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार चुंडावाड़ा गांव निवासी महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. महिला के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details