उदयपुर. खेरवाड़ा थाना इलाके के थानेदार को मंगलवार को ACB की टीम ने 2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया. बता दें कि थानेदार यह रिश्वत मारपीट के एक मामले में धारा कम करने की एवज में मांग रहा था. इस पर पीड़ित अमित बालेश्वर ने डूंगरपुर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की बाद में ACB की टीम ने गहनता से जांच करने और सारी बातें पुख्ता होने के बाद मान लिया की भंवर बिश्नोई 2.5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है. जिसके बाद में ACB की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से भ्रष्टाचारी थानेदार को ट्रैप किया.
मंगलवार को पीड़ित अमित को थानेदार के सरकारी क्वार्टर में भेजा गया और रंगे हुए नोट भी उसको दिए गए. तय समय पर पीड़ित अमित रंगे हुए नोट लेकर सरकारी क्वार्टर पंहुच गया. बता दें कि भंवर विश्नोई का पिछले 4 दिन पहले ही बांसवाड़ा में ट्रांसफर हुआ था, लेकिन वह इसके बावजूद वहीं क्वार्टर में मौजूद था ऐसे में जैसे ही हम इतने भ्रष्टाचारी भंवर को पैसे दिए उसके बाद एसीबी की टीम ने वहां धावा बोल दिया और रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.