राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: ACB ने 5 हजार की रिश्वत लेते ASI को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल - Rajsamand ACB action

राजसमंद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को डूंगरपुर के एएसआई को 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया था. मामले में शनिवार को आरोपी को एसीबी विशेष कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.

ACB Special Court,  ACB action in Dungarpur
कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

By

Published : Jan 16, 2021, 8:02 PM IST

डूंगरपुर. राजसमंद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक प्रताप सिंह को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. आरोपी ने रिश्वत की यह राशि छेड़छाड़ के एक मामले में एफआर लगाने की एवज में मांगी थी. शनिवार को कोतवाली थाने के एएसआई को एसीबी विशेष कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने शुक्रवार को ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया था. एसीबी ने कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक प्रताप सिंह को 5 हजार रुपए की रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. रिश्वत की राशि एएसआई के पेंट की जेब से बरामद की गई थी. एसीबी ने पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के बाद एएसआई को थाने में रखवाया था.

पढ़ें-ACB की बड़ी कार्रवाई : डूंगरपुर कोतवाली थाने का ASI 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एसीबी एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि रिश्वत के मामले में आरोपी एएसआई प्रताप सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक विशेष न्यायालय में शनिवार को पेश किया गया. यहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए. इसके बाद उसे जेल भेज दिया है.

बता दें कि क्षितिज जैन निवासी फिरोजाबाद यूपी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी. छेड़छाड़ के एक मामले में एफआर लगाने की एवज में जांच अधिकारी एसआई की ओर से रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. जांच में पुष्टि के बाद एसीबी की ओर से कार्रवाई की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details