डूंगरपुर.कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन (vaccination) ही सबसे कारगर उपाय है और कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से राहत के बाद प्रशासन व चिकित्सा विभाग वैक्सीनेशन पर फोकस कर रहा है. तो वहीं डूंगरपुर जिले में हालात कुछ ओर ही हैं. यहां पर 45 प्लस के लोगो के 30 हजार वैक्सीन (corona vaccine) डोज विभाग के पास उपलब्ध है. जिसे अब 18 प्लस के युवाओं को लगाना भी शुरू कर दिया है. जबकि जिले में 6 लाख से ज्यादा युवा वैक्सीनेशन के लिए कतार में है और सरकार से वैक्सीन मिलने का इंतज़ार किया जा रहा है.
ऐसे में डूंगरपुर जिले में 18 प्लस के युवा 6 लाख से ज्यादा है जो वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. सरकार की ओर से 18 प्लस के युवाओं को भी फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा के बाद डूंगरपुर जिले में 5 सेंटर बनाकर वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. वहीं 45 प्लस के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए 30 हजार डोज होने के बावजूद उनमें वैक्सीन को लेकर उत्साह में कमी दिख रही है. जिसके कारण चिकित्सा विभाग ने 18 प्लस के युवाओं को यह वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया है.