राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

corona vaccine की केवल 30 हजार डोज शेष, डूंगरपुर में 6 लाख युवा कतार में - सीएमएचओ डूंगरपुर डॉ महेंद्र परमार

डूंगरपुर जिले में 6 लाख से ज्यादा युवा वैक्सीनेशन (vaccination) के लिए कतार में है. लेकिन वैक्सीन की 30 हजार डोज ही विभाग के पास उपलब्ध है. हालांकि 18 प्लस के युवाओं को (corona vaccine) लगाना शुरू कर दिया है. लेकिन युवाओं को काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

डूंगरपुर में वैक्सीन की कमी , कोरोना संक्रमण डूंगरपुर, सीएमएचओ डूंगरपुर, CMHO Dungarpur
डूंगरपुर के पास 6 लाख युवा पर वैक्सीन की केवल 30 हजार डोज

By

Published : Jun 11, 2021, 12:44 PM IST

डूंगरपुर.कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन (vaccination) ही सबसे कारगर उपाय है और कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से राहत के बाद प्रशासन व चिकित्सा विभाग वैक्सीनेशन पर फोकस कर रहा है. तो वहीं डूंगरपुर जिले में हालात कुछ ओर ही हैं. यहां पर 45 प्लस के लोगो के 30 हजार वैक्सीन (corona vaccine) डोज विभाग के पास उपलब्ध है. जिसे अब 18 प्लस के युवाओं को लगाना भी शुरू कर दिया है. जबकि जिले में 6 लाख से ज्यादा युवा वैक्सीनेशन के लिए कतार में है और सरकार से वैक्सीन मिलने का इंतज़ार किया जा रहा है.

डूंगरपुर के पास 6 लाख युवा पर वैक्सीन की केवल 30 हजार डोज

ऐसे में डूंगरपुर जिले में 18 प्लस के युवा 6 लाख से ज्यादा है जो वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. सरकार की ओर से 18 प्लस के युवाओं को भी फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा के बाद डूंगरपुर जिले में 5 सेंटर बनाकर वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. वहीं 45 प्लस के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए 30 हजार डोज होने के बावजूद उनमें वैक्सीन को लेकर उत्साह में कमी दिख रही है. जिसके कारण चिकित्सा विभाग ने 18 प्लस के युवाओं को यह वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया है.

पढ़ें:श्रीस्वामी नारायण ट्रस्ट ने बढ़ाए मदद के हाथ, डूंगरपुर के 2 अस्पतालों को दिए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर और 10 कंसंट्रेटर

सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार (CMHO Dungarpur Dr Mahendra Parmar) ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता सभी लोगों को वैक्सीन लगवाना है. खासकर 6 लाख युवाओं को वैक्सीन लगानी है. इसके लिए सरकार से वैक्सीन उपलब्ध करवाने की डिमांड की गई है. और वैक्सीन की ज्यादा डोज मिलते ही बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिससे लोग कोरोना संक्रमण के खतरे से बच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details