राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पैंथर के हमले में एक युवक घायल, मेवड़ा के जंगलों में भागा - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

डूंगरपुर में बुधवार को एक पैंथर के हमले से एक युवक घायल हो गया. जहां घटना के बाद पैंथर वापस खेतों और जंगल की ओर भाग गया.

पैंथर के हमले में एक युवक घायल,A young man injured in Panther attack
पैंथर के हमले में एक युवक घायल

By

Published : Apr 7, 2021, 6:59 PM IST

डूंगरपुर. जिले के मेवड़ा के जंगलों से निकलकर एक पैंथर ने एक युवक पर हमला कर दिया. पैंथर के हमले में युवक घायल हो गया. वहीं इसके बाद गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पैंथर वापस खेतों और जंगल की ओर भाग गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर एक युवक अपने खेतों की तरफ गया था, उसी दरम्यान मेवड़ा के जंगलों की ओर से आए एक पैंथर ने उस पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पैंथर के हमले को देखकर आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे तो पैंथर वापस खेतों की ओर भाग गया. इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें-कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ली कांग्रेस नेताओं की बैठक, एकजुटता का दिया मंत्र

पैंथर के हमले में घायल युवक का पास के अस्पताल में इलाज करवाया गया. वहीं सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई. पैंथर कई घण्टों तक खेतों में छुपा रहा और फिर पहाड़ियों से होते हुए जंगल की ओर भाग गया. इधर लोगों ने कहा कि पिछले दिनों में भी पैंथर के हमले की घटनाएं हो चुकी है. ऐसे में लोगो ने सुरक्षा की मांग रखी है. इधर, माना जा रहा है कि जंगल मे भोजन, पानी की समस्या के कारण पैंथर या जंगली जानवर जंगल से बाहर आ रहे है और ऐसे में वे कई बार लोगों पर भी हमला कर देते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details