डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के बांसिया गांव में एक युवक ने अपने घर के पास एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक तीन दिन पहले ही अपने घर लौटा था. पुलिस को मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवक ने एक के बाद एक परिवार में पांच मौतें होने से सदमे में आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिवार में 5 मौतें देख सदमें में आकर युवक ने लगाई फांसी धंबोला थाना पुलिस के अनुसार बांसिया गांव निवासी राजू डोडियार अहमदाबाद में मजदूरी करता है. वह 3 दिन पहले ही अहमदाबाद से अपने गांव बांसिया आया था. रविवार को बीती रात राजू ने परिवारजनों के साथ खाना खाया था और वह वह घर में सो गया. सोमवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि राजू अपने बिस्तर पर नहीं था. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.
परिवार के लोगों ने घर के आसपास तलाश किया, तो घर से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ से राजू का शव रस्सी से लटका हुआ मिला. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. घटना को लेकर परिजनों ने मामले की जानकारी धंबोला थाना पुलिस को दी. सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया.
पढ़ें-हैवानियत की हदः पुष्कर घूमने गई किशोरी से शराब पिलाकर रेप, सहेली के साथ मिलकर बनाए वीडियो
इधर पुलिस ने जब शव की जांच की तो मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला. जिसमें राजू डोडियार ने पहले पत्नी, दादा और फिर दादी सहित परिवार में 5 मौतें होने से अवसाद में होना बताया है. इधर पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर सीमलवाड़ा मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.