डूंगरपुर.जिले की कोतवाली थाना पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है. जहां हिरासत में पुलिसकर्मियों द्वारा एक युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की गई है. वहीं मामले में पीड़ित युवक ने अब एसपी को परिवाद सौपकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित युवक ने जमानत पर छूटने के बाद कोतवाली थाना पुलिस पर आरोप लगाया है. साथ ही उदयपुर आईजी से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार हुसैनी मोहल्ला भोईवाडा निवासी इदरिस 16 नवम्बर की रात को शहर के फ़ौज का बडला के पास पानी पताशे खाने गया था. इस दौरान कानेरा पोल पुलिस चौकी का स्टाफ वहां आया और बाइक पर नम्बर प्लेट नहीं होने की बात कहकर उसे चौकी के अंदर ले गए. जहां पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की. वहीं पुलिसकर्मियों ने पीड़ित पर शान्तिभंग का झूठा आरोप लगाते हुए उसे कोतवाली थाने में बंद कर दिया.