राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Suicide in Dungarpur : रात को खाना खाकर सोया युवक, सुबह घर के पास मिला शव - Rajasthan Hindi News

डूंगरपुर में एक युवक के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि वह रात में परिवार के साथ खाना खाकर सोया था. सुबह उसका शव मिला.

A young man dies by suicide in Dungarpur
A young man dies by suicide in Dungarpur

By

Published : May 18, 2023, 1:10 PM IST

डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के धमलात फला गांव में एक युवक ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली. युवक बीती रात परिवार के साथ खाना खाकर सोया था. वहीं, सुबह युवक का शव उसके घर के पास मिला. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रात को खाना खाकर सोया युवक, सुबह मिला शव : रामसागड़ा थाना के थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि धमलात फला गांव निवासी देवा पुत्र थावरा रोत ने रिपोर्ट दी है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में देवा रोत ने कहा है कि बीती रात को उसके 20 वर्षीय बेटे महेश रोत ने परिवार के साथ खाना खाया था. इसके बाद सभी सोने चले गए थे. सुबह जब परिवार के लोग उठे तो महेश अपने बिस्तर में नहीं था. उसकी तलाश की तो घर के पास ही महेश का शव मिला.

पढ़ें: Suicide in Barmer : विवाहिता ने दो बच्चों को टांके में फेंककर की खुदकुशी, Whatsapp स्टेटस पर लगाया सुसाइड नोट

आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया : रिपोर्ट में बताया है कि शव देख परिजनों के होश उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, महेश के खुदकुशी की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को मौके से उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details