राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः जीप की चपेट में आए युवक की इलाज के दौरान मौत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - राजस्थान न्यूज

डूंगरपुर शहर के उदयपुर तिराहे पर रविवार को अनियंत्रित जीप ने सड़क किनारे भुट्टा बेच रहे एक युवक को टक्कर दी थी. जिससे सोमवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

dungarpur news rajasthan news
डूंगरपुर में जीप की चपेट में आए युवक की मौत

By

Published : Sep 21, 2020, 5:23 PM IST

डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थानांतर्गत शहर के उदयपुर तिराहे पर रविवार को अनियंत्रित जीप ने सड़क किनारे ठेले पर भुट्टा बेच रहे एक युवक को टक्कर दी थी. जिससे सोमवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस फरार चल रहे आरोपी जीप चालक की तलाश जारी है.

डूंगरपुर में जीप की चपेट में आए युवक की मौत

कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में उदयपुर रोड पर अस्पताल मोड़ के पास एक अनियंत्रित जीप ने सड़क किनारे भुट्टा बेच रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया था. जिसके चलते युवक गंभीर घायल हो गया था और उसके हाथ-पैर कट गए थे. उसके बाद उसे डूंगरपुर की जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने हालात गंभीर होने के चलते उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया था. उदयपुर में सोमवार को इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंःडूंगरपुर: कृषि विधेयक के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि मृतक के परिजनों ने शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, घटना को लेकर आक्रोशित परिजन पुलिस से आरोपी जीप चालक को पकड़ने की मांग कर हैं. जिसपर पुलिस ने भी उन्हें कार्रवाई कर जल्द आरोपी को पकड़ने का भरोसा दिया है. कोतवाली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इधर मामले में पुलिस फरार जीप चालक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details