डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थानांतर्गत शहर के उदयपुर तिराहे पर रविवार को अनियंत्रित जीप ने सड़क किनारे ठेले पर भुट्टा बेच रहे एक युवक को टक्कर दी थी. जिससे सोमवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस फरार चल रहे आरोपी जीप चालक की तलाश जारी है.
कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में उदयपुर रोड पर अस्पताल मोड़ के पास एक अनियंत्रित जीप ने सड़क किनारे भुट्टा बेच रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया था. जिसके चलते युवक गंभीर घायल हो गया था और उसके हाथ-पैर कट गए थे. उसके बाद उसे डूंगरपुर की जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने हालात गंभीर होने के चलते उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया था. उदयपुर में सोमवार को इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.