डूंगरपुर. जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की पत्नी अपने 3 बच्चों को लेकर अपने पीहर भाईयों को राखी बांधने गई थी, जबकि युवक की बहनें उसे राखी बांधने आने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही बहनों के पास भाई की मौत की खबर पंहुच गई.
पढ़ेंःत्योहार पर अमानवीयता : चोरी के शक में युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा...वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मामला जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के दराखांडा गांव का है. मकन परमार ने रिपोर्ट देकर बताया है कि उसका छोटा भाई रणछोड़ परमार मीणा (35) घर पर अकेला था. रणछोड़ की पत्नी मेघा शनिवार को अपने तीन बच्चों को लेकर अपने पीहर भाईयों को राखी बांधने के लिए गई थी. रात को रणछोड़ परमार घर पर अकेला ही था. इस दौरान उसने साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
रविवार सुबह 10 बजे तक रणछोड़ घर से बाहर नहीं निकला तो छोटे भाई की पत्नी लक्ष्मी उसे देखने गई. रोशनदान से देखने पर रणछोड़ घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. लक्ष्मी ने इसकी सूचना अपने जेठ को दी. इसके बाद पड़ोसी को बुलाकर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया.
पढ़ेंःरक्षाबंधन पर पुरोहितों ने पुष्कर सरोवर पर किया हेमाद्रि स्नान
मृतक की पत्नी को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह भी तुरंत घर वापस आ गई. सूचना पर दोवड़ा थाने से हेड कांस्टेबल गजराजसिंह पुलिस जाप्ते के साथ मोके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.