डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 8 पर भुवाली के पास एक बाइक ने अन्य बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.
वहीं घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार बोखला निवासी रमिला अपने पडोसी के साथ बाइक पर खेरवाड़ा से अपने घर लौट रही थी. इस दौरान नेशनल हाइवे 8 पर भुवाली के पास पीछे से एक बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
जिले में सड़क हादसे में एक महिला की मौत जिसके बाद हादसे में बाइक सवार रमिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पडोसी गंभीर रूप से घायल हो गया है. इधर घटना के बाद अन्य बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस से खेरवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ें:डूंगरपुर: आदिवासी जिलों में ईसाई धर्म अपना चुके आदिवासियों का आरक्षण समाप्त करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
वहीं मृतका का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही पुलिस मामले में बाइक चालक की तलाश कर रही है. इसी के तहत शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी की जा रही है. इसी दौरान पुलिस ने मामले में एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया है.