डूंगरपुर. सदर थाना क्षेत्र के मझोला गांव में गेंहू की फसल निकाल रही एक किसान महिला थ्रेसर के चपेट में आ गई. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं अस्पताल पंहुचे उसके परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया और अस्पताल के शीशे तोड़ दिए. इसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने मामला शांत करवाया.
जानकारी के अनुसार मजोला गांव में शुक्रवार रात के समय थ्रेसर से महिला किसान तारा पटेल के गेंहू की फसल निकालने का काम कर रहे थे. तारा थ्रेसर में गेंहू के पुले डालने का काम कर रही थी. उसी दौरान अचानक वह थ्रेसर में आ गई, जिससे वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गई. इस पर परिजन उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पंहुचे लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया.