डूंगरपुर. जिले के कुंआ थाना पुलिस ने अवैध गीली लकड़ी की तस्करी करते एक ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने मामले में ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. पता चला है कि ट्रक गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कुंआ थानाधिकारी प्रवीणसिंह ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल छत्तरसिह, धर्मेंद्रसिंह, रामलाल, गजेंद्रसिंह की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थीं. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लकड़ी की अवैध तस्करी हो रही है. इस पर पुलिस ने अंबा कुंआ के पास नाकाबंदी कर दी. तभी वहां एक ट्रक आते हुए नजर आया तो पुलिस ने ट्रक रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें गीली लकड़ी भरी हुई थी.