डूंगरपुर. जिले में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इसके बाद शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार कोलखंडा नई बस्ती निवासी रामलाल परमार उम्र 58 वर्ष नेपालपुरा सरकारी स्कूल में एक शिक्षक के पद कार्यरत थे. वह शुक्रवार को स्कूल में पढ़ाने गए थे. पढ़ाने के बाद शाम को अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी इसी दौरान अचानाक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़े.एडिलेड टेस्ट : भारतीय टीम ने टेके घुटने, बनाया अब तक का सबसे छोटा टोटल