राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: स्कूल से लौटते समय बिगड़ी शिक्षक की तबीयत, गई जान

डूंगरपुर में एक शिक्षक की मौत का मामला सामने आया है. पूलिस के अनुसार शिक्षक एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने गए थे. इसके बाद घर वापसी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, डूंगरपुर समाचार, Dungarpur news
डूंगरपुर में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की तबियत बिगड़ने से हुई मौत

By

Published : Dec 19, 2020, 2:54 PM IST

डूंगरपुर. जिले में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इसके बाद शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार कोलखंडा नई बस्ती निवासी रामलाल परमार उम्र 58 वर्ष नेपालपुरा सरकारी स्कूल में एक शिक्षक के पद कार्यरत थे. वह शुक्रवार को स्कूल में पढ़ाने गए थे. पढ़ाने के बाद शाम को अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी इसी दौरान अचानाक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़े.एडिलेड टेस्ट : भारतीय टीम ने टेके घुटने, बनाया अब तक का सबसे छोटा टोटल

शिक्षक की मौत पर परिवार में गमगीन माहौल है. देहांत की सूचना स्कूल में मिलने के बाद शोक की लहर छा गई. बता दें कि इसके बाद शव को डूंगरपुर के जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. इस दौरान सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े.सीकर में सर्दी का सितम जारी... तापमान माइनस 0.8 डिग्री

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इस मामले में फिलहाल पुलिस शिक्षक की मौत हार्ट अटैक के कारण होना बता रहा है. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों के बारे में पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details