डूंगरपुर. जिले में एक बार फिर ममता शर्मसार हुई है. एक कलयुगी मां ने अपने 7 दिन के बच्चे को झाड़ियों में फेंक दिया. लेकिन कहते हैं, कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है. राहगीरों ने बच्चे को देखा, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. बच्चे का इलाज चल रहा है.
दोवड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी, कि फलोज पंचायत के फूटीतलाई गांव में झाड़ियों के पास एक नवजात बच्चा रो रहा है. जिस पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो लावारिस हालत में एक नवजात झाड़ियों के बीच रखा हुआ था.
निर्दयी मां बच्चे को मरने के लिए सर्द रातों में झाड़ियों में छोड़ गई, लेकिन रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उसे देखा और उसे बचा लिया. इस घटना के बाद लोग उस निर्दयी मां को कोसने लगे.