डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक गूंगी और मंदबुद्धि युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. युवती अकेली आम के पेड़ के नीचे बैठी थी और आरोपी ने उसके साथ रेप किया. घटना के बाद अब पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
सदर थाना एसआई राजेंद्रसिंह ने बताया कि 29 वर्षीय पीड़िता के भाई की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन (29) गूंगी और मंदबुद्धि है. बुधवार शाम के समय वह घर के सामने ही एक आम के पेड़ के नीचे अकेली बैठी थी. घर के सभी लोग काम कर रहे थे. उसी समय पाल देवल बटका फला का रहने वाला प्रजा पुत्र हकरा कोटेड वहां आया. उसकी बहन को अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ की. साथ ही गूंगी और मंदबुद्धि बहन के साथ आरोपी ने रेप किया.