राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जमीन विवाद में युवक को अर्धनग्न कर पेड़ से बांधा, गूंगी पत्नी गिड़गिड़ाती रही...Video Viral - Rajasthan News

डूंगरपुर में जमीन विवाद में एक युवक को अर्धनग्न कर पेड़ से बांधने का मामला सामने आया. मामले में पुलिस ने पीड़ित युवक के भाई की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Rajasthan News,  Dungarpur News
जमीन विवाद में युवक को अर्धनग्न कर पेड़ से बांधा

By

Published : Dec 18, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 11:59 AM IST

डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में एक युवक को अर्धनग्न कर पेड़ से बांधने का मामला सामने आया है. वहीं उसकी गूंगी पत्नी अपने पति को छुड़वाने के लिए गिड़गिड़ाती रही. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पेड़ से बंधे युवक को छुड़वाते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जमीन विवाद में युवक को अर्धनग्न कर पेड़ से बांधा

इस मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने पीड़ित युवक के भाई की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं, दोनों ही आरोपियों को प्रथम दृष्टया शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है.

वायरल वीडियो जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि गांव के देवीलाल बुनकर का अपने ही चचेरे भाई मुकेश और मनोज के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते दोनों परिवारों में आए दिन झगड़ा भी होता रहता है.

दो आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-शर्मनाक: प्रधानाचार्य ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, वीडियो क्लिप बनाकर करता था ब्लैकमेल

जमीन विवाद के कारण शुक्रवार को मनोज और मुकेश बुनकर ने देवीलाल को पकड़कर मारपीट की और उसे अर्धनग्न कर घर से कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ से रस्सी से बांध दिया. यह देख पत्नी भी बीचबचाव के लिए गई, लेकिन उसकी एक ना चली. देवीलाल की पत्नी पेड़ से बंधे पति के सामने ही रोती बिलखती हुई पति को छुड़वाने के लिए गिड़गिड़ाती रही.

घटना की सूचना पर सागवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची ओर पेड़ से बंधे युवक को छुड़वाया. वहीं, मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी मुकेश और मनोज को हिरासत में ले लिया है. पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमे पेड़ से बंधा युवक ओर गिड़गिड़ाती उसकी पति साफ दिखाई दे रही है.

Last Updated : Dec 19, 2020, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details