राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेरोजगारी से तंग आकर युवक फंदे से झूला, सुसाइड नोट में लिखा- मेरा शरीर डोनेट कर दें - शरीर डोनेट करें

डूंगरपुर शहर में एक युवक ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली है. मरने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने बेरोजगार होने का जिक्र किया है. साथ ही लिखा है कि जैसी वजह जिंदगी जीना चाहता था वो नहीं जी पा रहा था जिसकी वजह से वह मौत को गले लगा रहा है.

By

Published : Jul 26, 2020, 1:09 AM IST

डूंगरपुर. शहर में एक युवक गले फंदा डालकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है युवक बेरोजगारी की वजह से परेशान था. माका-ए-वारदात से पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें युवक ने उसने अपने कैरियर को लेकर बात लिखी है.

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार शहर के अशोक नगर निवासी 24 वर्षीय कुलदीप पंचाल कॉलेज की पढ़ाई के बाद अहमदाबाद में ग्राफिक्स का कोर्स कर रहा था. इसके अलावा, पार्ट टाइम जॉब भी कर रहा था. कुलदीप पिछले 3 महीने से लॉकडाउन के चलते अपने घर पर ही था. शानिवार की शाम को कुलदीप अपने घर की ऊपरी मंजिल में कमरे में गया और वापस बाहर नहीं निकला.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता की नई जिम्मेदारी मिलने पर मोहन प्रकाश ने शीर्ष नेताओं का जताया आभार

रात को कुलदीप की मां खाना खाने के लिए युवक को बुलाने गई तो कुलदीप कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. सामने बेटे की लाश झूलती देख मां जोर-जोर से रोने और चिल्लाने लगी. देखते ही देखते मौके पर परिजन और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

ये भी पढ़ें:राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल का Tweet, 27 जुलाई को कांग्रेस करेगी देश के राजभवनों का घेराव

सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और कुलदीप की लाश को फंदे से नीचे उतारा गया. कुलदीप के कमरे से उसका लैपटॉप मोबाइल और एक सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है. सुसाइड नोट में कुलदीप ने लिखा है कि कैरियर नहीं बनने से वह जैसी जिंदगी जीना चाह रहा था वैसी जिंदगी उसे नहीं मिल रही थी. कुलदीप ने अपने सुसाइड नोट में अपना शरीर डोनेट करने की बात भी लिखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details