डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के अटूनी खेड़ा गांव में एक किसान की ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से करंट लगने के कारण दर्दनाक मौत हो गई. किसान पड़ोस के राज्य गुजरात का रहने वाला है और उसके खेत राजस्थान की सीमा में पड़ते हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के ईटावा निवासी अमरा उर्फ अमृतलाल पुत्र हुरमा खांट के खेत का आधा हिस्सा राजस्थान और लगभग आधा ही हिस्सा गुजरात दोनों की सीमा में पड़ता है. गुरुवार शाम के समय अमरा राजस्थान की सीमा में ऊंटनी खेडा गांव में अपने खेतों पर आया था. इस दौरान वह बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, जिससे उसे करंट का झटका लगा और गम्भीर रूप से झुलस गया. करंट से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ेंःCOVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर रामसागड़ा थानाधिकारी बाबूलाल डामोर मौके पर पंहुचे और बिजली लाइन को बंद करवाते हुए शव को नीचे उतारा और डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. आज शुक्रवार को शव के पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बताया जा रहा है मृतक किसान बिजली कनेक्शन ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था. ट्रांसफार्म के पास पुलिस ने एक सीढ़ी भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.