डूंगरपुर.जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के धुवेड गांव में एक शराबी पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. वहीं मृतका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस के अनुसार घुवेड निवासी ईश्वर डिन्डोर आए दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी पायल के साथ मारपीट करता था. शनिवार रात को शराब के नशे में ईश्वर ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बीच पत्नी उससे छोड़ देने की भी गुहार लगाती रही, लेकिन पति ने उसकी एक न सुनी. शराब के नशे में पति ने इतना पीटा कि उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर लोग एकत्रित हो गए.
यह भी पढ़ें.डूंगरपुर: कार और बाइक की टक्कर में 1 की मौत, दो गंभीर घायल