डूंगरपुर.जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के लापिया गांव में खेतो के पास एक पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार लापिया निवासी विनोद बचपन से ही अपने मामा के घर ही रहता था. इसपर मंगलवार रात को विनोद घर से निकला था. इसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था.
पढ़ें:डूंगरपुर: स्पेशल पुलिस टीम ने पकड़ी अवैध शराब से भरी जीप, तस्कर गिरफ्तार
इस दौरान बुधवार सुबह गांव के पास खेतो में एक आम के पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ मिला. जिसपर गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. इस दौरान युवक की पहचान लापिया निवासी विनोद के रूप में की गई.
घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची. वहीं पुलिस ने मृतक विनोद के परिजनों को मामले की जानकारी दी है. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद अब मामले में पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा युवक की मौत के कारणों को लेकर अब तक खुलासा नहीं हो सका है.