राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अफ्रीका से नहीं लौट पाया युवक...डूंगरपुर की मंगेतर के साथ Online रचाया विवाह - rajasthan news

डूंगरपुर के धम्बोला गांव में कोरोना काल के बीच में एक जोड़े ने अनोखे तरीके से शादी कर ली. इस शादी में लड़के ने साउथ अफ्रीका से ऑनलाइन वीडियो के जरिए जुड़ कर लड़की के साथ शादी के बंधन में बंध गया. पूरे जिले में ऑनलाइन विवाह का ये पहला मामला है.

राजस्थान न्यूज, dungarpur news
डूंगरपुर में एक जोड़े ने रचाया ऑनलाइन विवाह

By

Published : Jun 30, 2020, 1:41 PM IST

डूंगरपुर.जिले के धम्बोला गांव में कोरोना महामारी में एक अनोखी शादी हुई. शादी के दिन तक साउथ अफ्रीका से लड़के के नहीं आने पर लड़की ने ऑनलाइन वीडियो कॉल पर अपने मंगेतर के साथ शादी कर ली. दूल्हा और दुल्हन के परिजनों की मौजूदगी में ये ऑनलाइन विवाह संपन्न हुआ. जिले में ऑनलाइन विवाह का ये पहला मामला है.

डूंगरपुर में एक जोड़े ने रचाया ऑनलाइन विवाह

प्राप्त जानकारी के अनुसार धम्बोला निवासी ऋचा पंड्या और गांव के ही मार्कंडेय त्रिवेदी ने साथ-साथ पढ़ाई की थी. इस दौरान दोनों में प्रेम हो गया और परिवार के लोगों ने दोनों की सगाई भी कर दी थी. मार्केंडेय त्रिवेदी साउथ अफ्रीका में अकाउंटेंट पद पर नौकरी करता है, जो साढ़े तीन साल से अफ्रीका में ही है.

डूंगरपुर में एक जोड़े ने रचाया ऑनलाइन विवाह

इस दौरान परिवार के लोगों ने मार्कंडेय और ऋचा की शादी की तारीख भी तय कर दी थी और परिवार ने दोनों की शादी के लिए 6 महीने पहले से तैयारियां शुरू कर दी थी. इसी बीच कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन हो गया. वहीं, 29 जून शादी की तारीख तक सबकुछ ठीक होने की उम्मीद परिवार के लोगों को थी, लेकिन लॉकडाउन में फ्लाइट नहीं होने के कारण साउथ अफ्रीका में बैठा युवक अपने घर नहीं लौट पाया तो दुल्हन ऋचा के साथ दोनों ही परिवार के लोगों ने तय तारीख को ही विवाह करवाने की ठानी.

पढ़ें-डूंगरपुर: झमाझम बारिश के साथ हुई सुबह की शुरुआत, गर्मी से मिली राहत

इसे लेकर दूल्हा और दुल्हन के साथ परिवार के लोगों ने ऑनलाइन विवाह करवाने का निश्चय किया. इसके बाद सोमवार को दोनों की शादी का मुहूर्त था तो ऋचा और उसके परिजन और मार्केंडेय के परिजन सीमलवाड़ा कोर्ट में वकील के पास गए और ऑनलाइन वीडियो कॉल पर ऋचा और मार्केंडेय को विवाह बंधन में बांधा.

इस दौरान ऋचा ने मार्कंडेय के साथ विवाह की शपथ ली. वहीं, साउथ अफ्रीका में बैठे मार्कंडेय ने भी ऋचा को अपनी पत्नी स्वीकार किया. विवाह बंधन में बंधने के बाद ऋचा कोर्ट से सीधे ही अपने ससुराल गई, जहां विवाह की पारिवारिक रस्में निभाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details