डूंगरपुर.शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रही आरक्षित वर्ग की 1167 सीटों को एसटी अभ्यार्थियों से भरने की मांग को लेकर पिछले दिनों एनएच 8 पर एसटी अभ्यर्थियों के साथ उनके समर्थकों ने भारी उपद्रव मचाया. इसे लेकर पुलिस ने अब उपद्रवियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू कर दिया है. जिसमें हिंसा फैलाने के मामले में अब तक 97 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं पुलिस मामले में अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
बता दें कि जिले में एनएच 8 पर 24 से 27 सितंबर तक उपद्रव की घटनाएं हुई, जिसमें उपद्रवियों ने हाईवे पर शिशोद से लेकर भुवाली, मोतली मोड़ और उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में भारी उत्पात मचाया. उपद्रवियों ने एसपी जय यादव, एएसपी, डीएसपी सहित कई सरकारी और प्राइवेट वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी.
उपद्रवियों ने हाईवे जाम करते हुए पथराव किया, जिसमें एएसपी गणपति महावर, डीएसपी, एसएचओ सहित कई पुलिस के जवान घायल हो गए. कई होटल, दुकान, पेट्रोल पंप के अलावा एक कॉलोनी में तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट की और आग लगा दी. उपद्रव की इन घटनाओं को लेकर जिले के अलग-अलग थानों में कुल 42 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें करीब 3 हजार से ज्यादा उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं.
पढ़ें:Ground Report: डूंगरपुर उपद्रव में जख्मों के निशां, क्षतिग्रस्त और जले हुए घर बयां कर रहे हालात
पुलिस ने बताया कि उपद्रव की घटना को लेकर कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुलिस की ओर से भी फोटोग्राफी करवाई गई थी. जिसमें उपद्रवियों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. पुलिस की ओर से अब तक 97 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें सरकारी शिक्षक भी शामिल हैं. डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने में सबसे ज्यादा 25 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें से अब तक 28 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और दो आरोपियों के कब्जे से लूटे गए जूते भी बरामद किए हैं.