डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. सागवाड़ा में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बोहरावाड़ी इलाके में कर्फ्यू जारी हैं. प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग की टीमें सागवाड़ा में अलर्ट मोड पर है.
सागवाड़ा में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. पिछले सप्ताहभर में कोरोना के 50 केस सामने आने के बाद प्रशासन की ओर से बोहरावाड़ी इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से बोहरावाड़ी क्षेत्र में सर्वे करते हुए लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर से आई रिपोर्ट में 91 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. सीएमएचओ ने बताया कि सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सागवाड़ा के बोहरावाड़ी क्षेत्र के हैं. इसके अलावा गामडा में 2, ओबरी, वरदा, नंदोड़, वमासा गांवों से भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है.