राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: ट्रक के गुप्त केबिन से 9 लाख की शराब बरामद, ड्राइवर समेत दो गिरफ्तार

डूंगरपुर में कंटेनर से पुलिस ने 9 लाख रुपए की शराब बरामद की है. हरियाणा के रोहतक से गुजरात के अहमदाबाद शराब ले जाई जा रही थी. पुलिस ने ड्राइवर केबिन के पीछे बने गुप्त केबिन से 89 शराब की पेटियां बरामद की हैं.

Liquor smuggling in Dungarpur,  Liquor smuggling
ड्राइवर केबिन के पीछे बने गुप्त केबिन से 9 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद

By

Published : Sep 7, 2020, 9:57 PM IST

डूंगरपुर. शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस की सख्ती को देखते हुए तस्कर नए-नए तरीके शराब तस्करी के खोज रहे हैं. सोमवार को बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ट्रक में गुप्त केबिन बनाकर तस्करी की जा रही करीब 9 लाख रुपए की शराब बरामद की है. पुलिस ने ट्रक चालक सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पूछताछ जारी है.

गुप्त केबिन से 89 शराब की पेटियां बरामद

कैसे पकड़े गए तस्कर

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक खाली कंटेनर में भरकर शराब की एक बड़ी खेप गुजरात ले जाई जा रही है. जिसके बाद रतनपुर चौकी प्रभारी गोविंद लबाना के नेतृत्व में पुलिस ने गुजरात सीमा से लगते रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी. जिसके बाद उदयपुर की तरफ से आ रहे एक कंटेनर को पुलिस ने रोका. जिसके बाद चालक से पूछताछ की गई तो वह हड़बड़ा गया. जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो पूरा कंटेनर खाली था.

पढ़ें:अजमेर: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ गरीब, खाते से साफ हो गए 97,000 रुपए

लेकिन जब पुलिस ने ड्राइवर केबिन की तलाशी ली तो उसके अंदर एक खुफिया जगह बनी हुई थी. जिसमें शराब की पेटियां रखी हुई थी. जब चालक से शराब के बारे में पूछा गया तो चालक कोई सही जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद पुलिस ने चालक सहित दो जनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कंटेनर को जब्त कर थाने ले गई. कंटेनर से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 89 पेटियां बरामद की. जिनका बाजार भाव 9 लाख रुपए बताया जा रहा है. शराब हरियाणा के रोहतक से अहमदाबाद ले जाई जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details