राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 85 हजार रुपए की लूट - डूंगरपुर में लूटपाट की वारदात

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के टेंगरवाडा गांव में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ लूटपाट की वारदात हुई है. बाइक सवार बदमाशों ने हमला करते हुए रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए हैं.

Dungarpur news, Dungarpur police
डूंगरपुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 85 हजार रुपए की लूट

By

Published : Dec 3, 2020, 11:04 PM IST

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के टेंगरवाडा गांव में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ लूटपाट की वारदात हुई है. बाइक सवार बदमाशों ने हमला करते हुए रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी करवाते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की भारत फाइनेंस कंपनी के कार्मिक कपूर मीणा निवासी भरतपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया है कि वह गुरुवार सुबह महिला सहायता समूहों से ऋण राशि की किश्तें वसूलने के लिए निकला था. कलेक्शन करने के बाद पालीसोडा से बिछीवाडा अपने ऑफिस की ओर जा रहा था. इस दौरान टेंगरवाड़ा गांव के पास बाइक पर आए अज्ञात चार बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल रोक ली और उस पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें-राजस्थान : जलदाय मंत्री के गृह क्षेत्र में पानी की समस्या, ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

इसके बाद बदमाश उसके पास से रुपए से भरा हुआ बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में महिला स्वयं सहायता समूहों से कलेक्शन के 85 हजार रुपए थे, जिसे बदमाश लूटकर ले गए. घटना के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी बिछीवाड़ा थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी करवाते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इधर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कार्मिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details