डूंगरपुर. राज्य सरकार की ओर से पंचायत पुनर्गठन को जिले में सूचियां जारी कर दी है. जिले में 81 नई ग्राम पंचायते बन सकती है. वहीं पंचायतों के पुनर्गठन के बाद नई पंचायत समितियां बनाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है. ऐसे माना जा रहा है कि जिले में 2 नई पंचायत समितियां भी बन सकती है.
पंचायत पुनर्गठन को लेकर सरकार और प्रशासन स्तर माथापच्ची शुरू हो गई है. जिले में 81 नई ग्राम पंचायतों को प्रस्तावित करने के बाद कई गांवों के लोग विरोध कर रहे है तो कई नई पंचायतें बनाने की मांग भी उठने लगी है. ऐसे में में प्रस्तावित नई पंचायतों की संख्या घट-बढ़ सकती है.
वहीं राज्य सरकार के आदेशों के तहत जनसंख्या ओर पंचायत समिति में ग्राम पंचायतों को आधार माने तो जिले में 2 नई पंचायत समितियां बन सकती है. ऐसा हुआ तो डूंगरपुर जिले में पंचायत समितियों की संख्या बढ़कर 12 हो जाएगी, जबकि अभी जिले में 10 पंचायत समितियां है.
जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसी भी पंचायत समिति में 41 या इससे ज्यादा पंचायत समितियां और डेढ़ लाख से ज्यादा की आबादी होने पर वहां नई पंचायत समिति का गठन किया जाना है. ऐसे में पंचायत पुनर्गठन के बाद 81 नई पंचायतें ही बनती है तो जिले में दो पंचायत समितियां भी बढ़ेगी.
ऐसे में जिले में पंचायत पुनर्गठन की अभी जारी सूचियों को ही आधार माना जाए तो जिले के सागवाड़ा पंचायत समिति में वर्तमान में 41 ग्राम पंचायतें है और 18 नई पंचायतें प्रस्तावित है. इस तरह कुल 59 ग्राम पंचायतें हो जाएगी. वहीं आबादी को देखे तो 2 लाख 1433 की आबादी है. ऐसे में सागवाड़ा पंचायत समिति में से ही एक नई पंचायत समिति बनाई जा सकती है.
इसके अलावा बिछीवाड़ा पंचायत समिति में वर्तमान में 37 ग्राम पंचायतें है और पुनर्गठन के बाद 5 नई पंचायते बनेगी. कुल 42 ग्राम पंचायतें हो जाएगी और 1 लाख 63 हजार 858 की आबादी. यही कारण है कि बिछीवाड़ा पंचायत समिति को तोड़कर ही नई पंचायत समिति बनाई जा सकती है.
- जिले में पंचायत समिति, ग्राम पंचायते ओर आबादी
1. सीमलवाड़ा
वर्तमान ग्राम पंचायत-29
नई पंचायतें-9
पुनर्गठन के बाद कुल पंचायते-38
आबादी- 1 लाख 27 हजार 901
2. झोथरी
वर्तमान ग्राम पंचायत-25
नई पंचायतें-10
पुनर्गठन के बाद कुल पंचायतें-35
आबादी-1 लाख 11 हजार 873