राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर कार से 80 लाख कैश बरामद, उदयपुर के 3 युवक गिरफ्तार - डूंगरपुर न्यूज

गुजरात की शामलाजी थाना पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर चेक पोस्ट पर उदयपुर जिले के 3 युवकों को 80 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया है. ये कैश कार में सीट के नीचे बने गुप्त खाने में रखा हुआ था.

gujarat police,  80 lakh rs recoverd
राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर कार से 80 लाख कैश बरामद, उदयपुर के 3 युवक गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2021, 8:35 PM IST

डूंगरपुर. जिले में गुजरात सीमा के बॉर्डर रतनपुर पर गुजरात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुजरात की शामलाजी थाना पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर चेक पोस्ट पर उदयपुर जिले के 3 युवकों को 80 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया है. ये कैश कार में सीट के नीचे बने गुप्त खाने में रखा हुआ था.

पढ़ें:अलवर में चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी किया गया माल भी बरामद

गुजरात के अरवल्ली जिले के एसपी संजय खरात ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते रतनपुर बॉर्डर पर राजस्थान से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने के लिए गुजरात के शामलाजी थाना पुलिस ने चेक पोस्ट लगा रखा है. इसी चेक पोस्ट पर आज रविवार को एक कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें सीट के नीचे गुप्त केबिन बना रखा था. केबिन में बने खानों में नोटों से भरे दो बैग मिले. कैश के बारे में चालक कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका. इस पर शामलाजी थाना पुलिस ने कार में सवार उदयपुर शहर के निवासी मदन सालवी, राहुल गोविंदराम और किशनलाल लोहार को हिरासत में ले लिया.

80 लाख कैश बरामद

पुलिस ने कैश और कार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने दोनों बैगों से बरामद कैश की गिनती की तो कुल 80 लाख रुपये मिले. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि तीनों युवक कैश लेकर उदयपुर से अहमदाबाद जा रहे थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details