राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जन्माष्टमी पर जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार, 14 बाइक और 7300 रुपये भी जब्त - 8 जुआरी गिरफ्तार

डूंगरपुर में जुआ-सट्टा के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई. जिसमें जन्माष्टमी के दिन जुआ-सट्टा खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 14 मोटरसाइकिल और दांव पर लगे 7 हजार 300 रुपये नगद जब्त किए गए.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
डूंगरपुर में जन्माष्टमी पर जुआ-सट्टा खेलते हुए 8 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Aug 12, 2020, 9:11 PM IST

डूंगरपुर. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन शहर में जुआ-सट्टा के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 14 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. कोतवाली थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि जन्माष्टमी के मौके पर शहर में बड़े पैमाने पर जुआ-सट्टा खेला जाता है, जिसको लेकर पुलिस पहले से ही सतर्क थी.

डूंगरपुर में जन्माष्टमी पर जुआ-सट्टा खेलते हुए 8 जुआरी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद पुराने शहर के भोईवाड़ा मोहल्ले में कुछ लोगों की ओर से जुआ खेले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस को देखकर जुआरियों में हड़कंप मच गया. जहां पुलिस को देखते ही बड़ी संख्या में जुआरी मौके से फरार हो गए.

जिसके बाद पुलिस ने मौके से ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मौके से ताश के पत्ते और दांव पर लगे 7 हजार 300 रुपये नगद बरामद किए. साथ ही फरार हुए जुआरियों की 14 बाइक भी जब्त कर ली गई है.

पढ़ें:अलवर: कोतवाली इलाके के बाजार गुरुवार से निर्धारित समय पर खुलेंगे

पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही कोतवाली पुलिस की ओर से कल शाम को भी जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 जुआरियों को पकड़ा था और उनके कब्जे से 27 हजार रुपये जब्त किए गए थे.

पुलिस कार्रवाई में तीन जुआरी गिरफ्तार, दांव पर लगे 27900 रुपए जब्त..

डूंगरपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ताश के पत्तों से जुआ खेलने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से दांव पर लगे 27 हजार 900 रुपए बरामद किए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से जिले में जुआ-सट्टा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details